Home » Articles » Sawan Ke Pahale Somvar Ki Pooja Vidhi
 

सावन के पहले सोम वार की पूजा विधि

 
सावन के पहले सोम वार की पूजा विधि

सावन में हर सोमवार को व्रत बहुत शुभ फल देने वाला होता है। भगवान शिव की उपासना को समर्पित इस व्रत को करने से शिव कृपा से हर व्रती की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस बार सावन में चार सोमवार दिनांक 29,जुलाई  05, 12 और 19 अगस्त को आएंगे। इस वर्ष इसी व्रत परंपरा में पहला सावन सोमवार का व्रत 29 जुलाई को रखा जाएगा। इस बार सावन के पहले सोमवार के साथ सप्तमी  तिथि का भी दुर्लभ योग बना है। इस तिथि के देवता शिव पुत्र भगवान कार्तिकेय हैं। इसलिए धार्मिक दृष्टि से इस बार यह दिन संतान कामना और खुशहाल दाम्पत्य जीवन की कामना पूरी करने के लिए बहुत पुण्यदायी बन गया है। जानिए सावन के पहले सोमवार को शिव पूजा में क्या विशेष उपाय करें -

Ø  सावन के पहले सोमवार की सरल व्रत विधि के अनुसार शिव के साथ माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय और नंदी जी की पूजा होती है।

Ø  यह पूजा पूर्व दिशा की ओर या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करें।

Ø  गंध, फूल, धूप, दीप, दूध, जल, शहद, घी, गुड, जनेऊ, चंदन, रोली, कपूर से पूजा और अभिषेक करें या विद्वान ब्राह्मण से कराएं।

Ø  शिवालय में शिव पर जलधारा और अभिषेक बहुत फलदायी माना जाता है।

Ø  सावन के पहले सोमवार को खासतौर पर कच्चे चावल पूजा में भगवान शिव को चढ़ाने का महत्व है।

Ø  इसके अलावा सफेद फूल, बेलपत्र, भांग-धतूरा भी शिव पूजा में चढ़ाएं।

Ø  शिव मंत्र स्तोत्र या स्तुति का पाठ करें।