Home » Learn Astrology » Prashna Gyan
 

प्रश्न ज्ञान

 

 

प्रश्न पूछनेवाले के दिल में क्या है या वह किस सम्बन्ध में प्रश्न करना चाहता है, इसकी जानकारी के लिए निचे लिखे नियमों को ध्यान में रखना चाहिए |
 
प्रश्न लग्न विषम राशि (१, ३, ५, ७, ९, ११ ) पर हो, तो धातु-सम्बन्धी प्रश्न २, ६, ८ लग्न रहे, तो मूल-सम्बन्धी तथा ३, ६, ९ हो, तो जीव-चिन्ता समझनी चाहिए |
 
सूर्य या मंगल बलवान होकर केंद्रगत हों, तो धातु-सम्बन्धी, बुध, शनि हो, तो मूल-सम्बन्धी एवं चन्द्रमा, ब्रहस्पति हो, तो जीव-चिन्ता समझनी चाहिए | इस प्रकार की स्थिति में शुक्र हो, तो भी जीव-चिन्ता ही समझनी चाहिए |
 
लग्न में १, ५, ८ राशि हो तथा मंगल या शनि से युक्त अथवा द्रष्ट हो, तो धातु-सम्बन्धी ३, ६, ११ राशि लग्न में हो तथा बुध या शनि युक्त या द्रष्ट हो, तो मूल-सम्बन्धी एवं २, ७, ५, १२, ९, ४ राशि चन्द्र, गुरु, शुक्र से युक्त अथवा द्रष्ट हो, तो जीव-सम्बन्धी प्रश्न जानना चाहिए |
 
लग्नेश वा द्वितीयेश में जो बलवान हो अथवा इनके अंशों से जितने भाव में चन्द्रमा हो, उस भाव-सम्बन्धी ही प्रश्न है, ऐसा जानना चाहिए |
 
चन्द्रमा से लग्नेश जितने भाव में हो, उससे सम्बन्धी प्रश्न ही विचार रखा है, ऐसा समझना चाहिए |
 
सर्वोत्तम बली ग्रह या तत्काल लग्न का नवांशेश लग्न में हो, तो शरीर-सम्बन्धी, तीसरा हो , तो मात्र-सम्बन्धी, सप्तम में स्त्री-सम्बन्धी, नवम में नभ-सम्बन्धी, दशम में राज्य-सम्बन्धी और एकादश में आय-सम्बन्धी प्रश्न जानना चाहिए |
 
पुर्वोत्क ग्रह चरराशि, चरनवांश में दशम स्थान से ऊपर १०, ११, १२ में हो, तो परदेश-सम्बन्धी या प्रवासी-सम्बन्धी प्रश्न जानना चाहिए |
 
सप्तम स्थान में सूर्य, शुक्र या बली मंगल हो, तो प्रेमिका अथवा परस्त्री-सम्बन्धी, ब्रहेश्पति हो, तो अपनी स्त्री-सम्बन्धी, बुध हो, तो वेश्या, चन्द्र हो, तो भी वेश्या एवं शनि हो, तो ही जाति की स्त्री-सम्बन्धी प्रश्न जानना चाहिए |
 
चर राशि नवांश में सप्तमाधिक ७, ८, ९ में हो, तो प्रश्नकर्ता का मानसिक चिन्ता-सम्बन्धी प्रश्न है, ऐसा कहना चाहिए |