Home » Learn Astrology » Prashna Vichaar
 

प्रश्न विचार

 

 

स्वास्थ्य, सुख-दुःख आदि के लिए लग्न, लग्नेश तथा लग्न राशिपति से विचार करना चाहिए |
 
धन-प्राप्ति के प्रश्न में -लग्न-लग्नेश, धन-धनेश और चन्द्रमा से | 
 
यश-प्राप्ति के प्रश्न में-लग्न, तृतीय स्थान, दशम और इन स्थानों के स्वामियों से |
 
सुख-शान्ति, ग्रह, भूमि आदि के प्रश्न में-लग्न, चतुर्थ स्थान, दशम स्थान, इन स्थानों के स्वामी तथा चन्द्रमा की स्थिति से |
 
परीक्षा, साक्षातत्कार आदि के प्रश्नों में-लग्न, पंचम, नवम तथा दशम स्थान, इन स्थान, इन स्थानों के स्वामी तथा चन्द्रमा से |
 
विवाह के प्रश्न में-लग्न, द्वितीय, सप्तम स्थान, इन स्थानो के स्वामी तथा चन्द्रमा की स्थिति से |
 
नौकरी, व्यवसाय, मुकदमें आदि के प्रश्न में-लग्न, लग्नेश, दशम स्थान तथा दशमेश, एकादश, एकादशेश एवं चन्द्रमा से |
 
बड़े व्यापार के प्रश्न में-लग्न, लग्नेश, द्वितीय, द्वितीयेश, सप्तम, सप्तमेश, दशम, दशमेश, एकादश, एकादशेश तथा चन्द्र से |
 
सन्तान-प्राप्ति के प्रश्न में- लग्न, लग्नेश, द्वितीय, द्वितीयेश, पंचम, पंचमेश तथा गुरु कि स्तिति से विचार करना चाहिए |