Home » Interesting Stories » Nirbhaya Hokar Marna Seekh Lo
 

निर्भय होकर मरना सीख लो

 

 

एक गांव में एक आदमी अपने प्रिय
तोते के साथ रहता था, एक बार जब
वह आदमी किसी काम से दूसरे गांव
जा रहा था, तो उसके तोते ने उससे
कहा – मालिक, जहाँ आप जा रहे हैं
वहाँ मेरा गुरु-तोता रहता है.
उसके लिए मेरा एक संदेश ले
जाएंगे ? क्यों नहीं ! – उस
आदमी ने जवाब दिया, मेरा संदेश
है, तोते ने कहा - आजाद हवाओं में
सांस लेने वालों के नाम एक
बंदी तोते का सलाम | वह
आदमी दूसरे गांव पहुँचा और
वहाँ उस गुरु-तोते को अपने प्रिय
तोते का संदेश बताया, संदेश
सुनकर गुरु-तोता तड़पा,
फड़फड़ाया और मर गया | जब वह
आदमी अपना काम समाप्त कर वापस घर
आया, तो उस तोते ने
पूछा कि क्या उसका संदेश गुरु-
तोते तक पहुँच गया था, आदमी ने
तोते को पूरी कहानी बताई कि कैसे
उसका संदेश सुनकर उसका गुरु -
तोता तत्काल मर गया था | यह बात
सुनकर वह तोता भी तड़पा,
फड़फड़ाया और मर गया | उस
आदमी ने बुझे मन से तोते
को पिंजरे से बाहर निकाला और
उसका दाह-संस्कार करने के लिए ले
जाने लगा, जैसे ही उस
आदमी का ध्यान थोड़ा भंग हुआ, वह
तोता तुरंत उड़ गया और जाते जाते
उसने अपने मालिक को बताया – मेरे
गुरु-तोते ने मुझे संदेश
भेजा था कि अगर आजादी चाहते
हो तो पहले मरना सीखो . . . . . . . .
बस आज का यही सन्देश कि अगर
वास्तव में आज़ादी की हवा में
साँस लेना चाहते हो तो उसके लिए
निर्भय होकर मरना सीख लो . . .
क्योकि साहस की कमी ही हमें झूठे
और आभासी लोकतंत्र के पिंजरे में
कैद कर के रखती है.