ट्रैफिक हवलदार- लाइसेंस दिखाओ।
	ड्राइवर- नहीं है साब।
	ट्रैफिक हवलदार- क्या, तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है?
	ड्राइवर- नहीं।
	ट्रैफिक हवलदार- क्यों?
	ड्राइवर- मैं बनवाने गया था, पर वे पहचान-पत्र मांगते हैं, जो मेरे पास नहीं है।
	ट्रैफिक हवलदार- तो तुम मतदाता पहचान पत्र बनवा लो।
	ड्राइवर- मैं वहां भी गया था साब। वे राशनकार्ड मांगते हैं और वह भी मेरे पास नहीं।
	ट्रैफिक हवलदार- तो पहले राशन कार्ड बनवा लो न।
	ड्राइवर- मैं राशन कार्ड भी बनवाने पहुंचा, लेकिन इसके लिए वे पासबुक मांगते हैं।
	ट्रैफिक हवलदार- तो मेरे बाप बैंक खाता खुलवा ले।
	ड्राइवर- मैं बैंक गया था साब। बैंकवाले ड्राइविंग लाइसेंस मांगते हैं!!!