Home » Hindi Vrat and Fast Listings » Indira Ekadashi (इन्दिरा एकादशी)
 

Indira Ekadashi

 

हिन्दू विक्रमी सम्वत पंचांग के आश्चिन मास के कृ्ष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंद्रा एकादशी भी कहा जाता है। इस एकादशी के दिन शालीग्राम जी की पूजा करके व्रत किया जाता है। इंद्रा इस एकादशी के व्रत को करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते है। इस व्रत के फलों के विषय में एक मान्यता प्रसिद्ध है, कि इस व्रत को करने से नरक मे गए, पितरों का उद्धार हो जाता है। इस एकादशी की कथा को सुनने मात्र से यज्ञ करने के समान फल की प्राप्ति होती है।