Kamika Ekadashi

 

कामिका एकादशी हिंदी विक्रमी संवत पंचांग के अनुसार सावन माह के कृ्ष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। 

इस एकादशी के दिन विष्णु अवतार भगवान श्री कृ्ष्ण की पूजा करने से पुण्य फल मिलता है। वह फल काशी और अन्य तीर्थ स्थानों में स्नान करने से मिलने वाले फल के समान होता है। इस एकादशी का व्रत करने के लिये प्रात: स्नान करके भगवान श्री हरी विष्णु को भोग लगाना चाहिए। आचमन के पश्चात धूप, दीप, चन्दन आदि पदार्थों से आरती उतारनी चाहिए।