Home » Learn Astrology » Yogs » Sarwarth Sidhi Yog
 

सर्वार्थ सिद्धि योग

 

वार एवं नक्षत्र के संयोग से सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होता है जिसका विवरण निम्नलिखित हैं-

● रविवार - हस्त , मूल ,उत्तर फाल्गुनी , उत्तराषाढा, उत्तराभाद्रपद , पुष्य , आश्लेषा

● सोमवार - श्रवण ,रोहिणी , मृगशिरा, पुष्य ,अनुराधा

● मंगलवार - अश्विनी, उत्तराभाद्रपद , कृतिका, अश्लेषा

● बुधवार - रोहिणी , अनुराधा, हस्त ,कृतिका, मृगशिरा

● गुरुवार - रेवती ,अनुराधा ,अश्विनी ,पुनर्वसु, पुष्य

● शुक्रवार - रेवती ,अनुराधा ,अश्विनी, पुनर्वसु, श्रवण

● शनिवार - श्रवण, रोहिणी, स्वाति


इस प्रकार वार एवं नक्षत्र के संयोग से सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होता है जो सभी उद्देश्यों के लिए शुभ योग होता है इस योग मे प्रारम्भ कार्यो में सफलता प्राप्त होती है विशेष रूप से मुहूर्त के संदर्भ मे योग का उपयोग किया जाता है ।

आशा है आप की जिज्ञासा के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई होगी किसी शंका या व्यक्तिगत कुंडली परामर्श के लिए हमारी प्रोफाइल में दिए विवरण के अनुसार संपर्क कर सकते है जी।