Home » Learn Astrology » Yogs » Sidhha Yog in Hindi
 

सिद्ध योग

 

सिद्ध योग में जन्म लेने वाले जातक के गुण


इस योग में जन्म लेने वाला उदार चित्त, सुन्दर, धर्मशास्त्र को मानने वाला, सुन्दर, दाता, भोक्ता, रोगी एवं तत्व जिज्ञासु होता है। 

जातक के अन्दर जन्म से ही एक प्रकार की ईश्वरीय शक्तियों का निवास होना माना जाता है जातक वेद पुराण ग्यान बैराग्य की तरफ़ बढता जाता है अधिक भाषाओ की जानकारी जातक को हो जाती है वह किसी भी प्रकार की सभा आदि मे अपने वचनो से प्रसिद्ध होता है लेकिन धन की कमी अधिकतर खुद के लिये देखी जाती है लेकिन भोजन वस्त्र और रहने के स्थान की कमी नही होती है जातक की सन्तान आगे जाकर धन और लाभ के प्रति अग्रसर होती है अक्सर द्वि पति या द्वि पत्नी योग देखा जाता है,लेकिन सामजस्य बिठाने मे जातक को कोई कठिनाई नही होती है,लोगो के द्वारा पूज्य भी होता है और ऊंची शिक्षा को प्राप्त करने मे तथा बडे लोगो की संगति मे भी जाने से जातक को आशीतीत फ़ायदा होता देखा जाता है अक्सर इस योग मे पैदा होने वाले जातक सलाहकार की सेवा मे अधिक काम करते है और जीवन भर लोगो को सलाह देने की बात करते है,यही सलाह देने के काम से ही उन्हे आजीविका की प्राप्ति होती है