Home » Vrat Vidhi » Hartalika Teej Vrat Details And Information
 

हरतालिका तीज व्रत उद्यापन

 

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ही हस्तगौरी व्रत का भी अनुष्ठान होता है। महाभारत काल में भी इस व्रत को करने के प्रमाण मिलते हैं। भगवान श्री कृष्ण ने राज्य की प्राप्ति के लिए, धन-धान्य में वृद्धि के लिए कुंती को यह व्रत करने को कहा था। इसमें तेरह वर्षों तक शिव-पार्वती व श्री गणेश जी की आराधना में ध्यान लगाना पड़ता है और चौदहवें वर्ष में इस व्रत का उद्यापन किया जाता है।