Home » Recipes » Poha Namkeen recipe
 

Poha Namkeen recipe

 

Poha Namkeen recipe

Ingredients

  • पोहा - 2 कप 
  • मूंगफली के दाने - 1/2 कप
  • तेल - 2-3 टेबल स्पून
  • करी पत्ता - 10-12
  • भुनी चना दाल - 2 टेबल स्पून
  • किशमिश - 2 टेबल स्पून
  • सूखा पका नारियल - 2 टेबल स्पून पतले कटे टुकड़े.
  • चीनी पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च - 2 बारीक कटी हुई
  • हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • राई - 1/4 छोटी चम्मच
  • नमक - आधा छोटी चम्मच

Method

पोहा को प्याले में डालकर 2 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिये, प्याले को बाहर निकाल लीजिये प्याले में तेल डालकर, राई डाल दीजिये और 1 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिये, प्याले को बाहर निकालिये. प्याले में हरी मिर्च, करी पत्ता, मूंगफली के दाने डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिये और 2 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिये. प्याले को बाहर निकाल लीजिये, प्याले में नारियल, चना दाल और किशमिश डालकर मिक्स कर दीजिये, नमक और चीनी डालकर मिला दीजिये और 30 सेकिन्ड माइक्रोवेव कर लीजिये. प्याले को बाहर निकाल लीजिये और रोस्टेड पोहा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये.

माइक्रोवेव में बहुत ही अच्छा पोहा नमकीन बन कर तैयार है, इसे चाय काफी या कोल्ड ड्रिंकन के साथ सर्व कीजिये