Home » Learn Astrology » Yogs » Priti Yog in Hindi
 

प्रीति योग

 

प्रीति योग में जन्म लेने वाले जातक के गुण :


प्रीति योग में जन्म लेने वाला मनुष्य धनवान, दानी, प्रेम करने वाला, दूसरों के खुशी में आनंदित होने वाला, धर्मात्मा स्त्रियों में आसक्‍त, उत्साही, तत्व जिज्ञासु एवं स्वार्थी होता है। यह योग प्रेमयोग को विकसित करता है। 

जातक के अन्दर दया भाव अधिक होता है और जातक को बिना सोचे समझे लोगो से प्रेम करने का मानस बना रहता है। प्रीति योग में जन्मा जातक जिस किसी से सलाह लेता है अक्सर ठगा ही जाता है,जातक का मन आहत होता है लोगो के लिये वह दया के प्रति भावना रखता है लेकिन स्वार्थी लोग उसकी दया का अनुचित फ़ायदा उठाते रहते है।

रास्ते चलते लोगो की आफ़त को गले बांधना भी इनकी एक आदत होती है और कभी कभी इस प्रकार के लोग बहुत अधिक चिन्ता मे जाने के कारण सिर दर्द के मरीज बन जाते है शरीर कमजोर हो जाता है। जातक यदि पुरुष है तो स्त्रियों के द्वारा और स्त्री है तो पुरुषो के द्वारा भावनात्मक रूप से प्रताणित किया जाता है।

जब भी राहु का प्रभाव जीवन मे आता है, तो प्रीति योग के जातक अपने आप को खुद के ही कार्यों से इतना बांध लेते है कि जब इस बन्धन से नही खुल पाते है तो खुद को समाप्त करने की भी ठान लेते है।