Home » Learn Astrology » Signs of Planet Being Unlucky » Shurya Ashubh Hone Ke Sanket
 

सूर्य अशुभ होने के संकेत

 

घर में रोशनी देने वाली वस्तुएँ नष्ट होंगी या प्रकाश का स्रोत बंद होगा । जैसे – जलते हुए बल्ब का फ्यूज होना ।

तांबे की वस्तु खोना ।

किसी ऐसे स्थान पर स्थित रोशनदान का बन्द होना, जिससे सूर्योदय से दोपहर तक सूर्य का प्रकाश प्रवेश करता हो । ऐसे रोशनदान के बन्द होने के अनेक कारण हो सकते हैं । जैसे – अनजाने में उसमें कोई सामान भर देना या किसी पक्षी के घोंसला बना लेने के कारण उसका बन्द हो जाना आदि ।

सूर्य के कारकत्व से जुड़े विषयों के बारे में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है । सूर्य जन्म-कुण्डली में जिस भाव में होता है, उस भाव से जुड़े फलों की हानि करता है । यदि सूर्य पंचमेश, नवमेश हो तो पुत्र एवं पिता को कष्ट देता है । सूर्य लग्नेश हो,तो जातक को सिरदर्द, ज्वर एवं पित्त रोगों से पीड़ा मिलती है । मान-प्रतिष्ठा की हानि का सामना करना पड़ता है ।

किसी अधिकारी वर्ग से तनाव, राज्य-पक्ष से परेशानी ।

यदि न्यायालय में विवाद चल रहा हो, तो प्रतिकूल परिणाम ।

शरीर के जोड़ों में अकड़न तथा दर्द ।

किसी कारण से फसल का सूख जाना ।

व्यक्ति के मुँह में अक्सर थूक आने लगता है तथा उसे बार-बार थूकना पड़ता है ।

सिर किसी वस्तु से टकरा जाता है ।

तेज धूप में चलना या खड़े रहना पड़ता है