Home » Learn Astrology » Yogs » Sukrama Yog in Hindi
 

सुकर्मा योग

 

सुकर्मा योग में जन्म लेने वाले जातक के गुण


सुकर्मा योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति कला में विपुण अथवा कलाशास्त्री होता है एवं उत्साही, उपकारी, सत्मार्गी, रोगी एवं भोगी होता है। जातक का लगाव राजनीति और सामाजिक कामो की तरफ़ अधिक होता है जातक घर बाहर देश राज्य आदि के बारे मे राजनीति करना जानता है अक्सर सरकारी सेवा मे जाना होता है तकनीकी कामो को जानने के कारण जातक का नाम और यश भी होता है अच्छा इंजीनियर या वास्तुविद भी होना माना जाता है जातक का चेहरा चौकोर होता है जातक धन आदि के बारे मे कमाने और खर्च करने मे माहिर होता है जातक को कभी भी धन की कमी महसूस नही होती है जब भी धन की कमी होती है ईश्वरीय कृपा जातक को धन और सुख को प्रदान करने वाली होती है लोग उसके द्वारा बताये गये साधनो से ही काम लेने वाले होते है कभी कभी जातक के सामने अजीब से प्रतिद्वंदी सामने आते है लेकिन जातक अपनी तकनीकी सूझ बूझ और कार्य की चतुरता से किसी भी दिक्कत का सामना आराम से कर लेता है जातक के हाथो की उंगलिया पतली और कलाकारी से पूर्ण होती है जातक को भूख अधिक लगती है साथ ही जातक विरोधी यौन सम्बन्धो की तरफ़ भी अधिक आकर्षित होता है जातक अपने जीवन साथी को किसी भी मामले मे सन्तुष्ट रखना जानता है