Home » Learn Astrology » Yogs » Kalanidhi Yog
 

कलानिधि योग

 

किसी कुंडली मे द्वितीय भाव या पंचम भाव मे गुरु की स्थिति हो तथा शुक्र तथा बुध की दृष्टि आ रही हो या गुरु का युति या दृष्टि से संबंध हो तो कलानिधि योग का निर्माण होता है ।

● गुरु की स्थिति किसी भाव मे वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला राशि मे हो बुध एवं शुक्र की दृष्टि हो या गुरु का दृष्टि संबंध होने पर कलानिधि योग का निर्माण होता है ।

● कलानिधि योग वाला जातक कला के क्षेत्र मे अद्भुतीय सफलता प्राप्त करता है उत्तम स्वभाव वाला, उच्च स्तरीय रहन -सहन वाला , एक्टिंग एवं फिल्म उद्योग मे नाम कमाने वाला प्रख्यात , धनवान ऐश्वर्य युक्त जीवन जीने वाला , भाग्यशाली, सर्वसुखो से पूर्ण रहता है ।

● कलानिधि योग वाले जातको को जीवन मे मान - सम्मान , प्रतिष्ठा , यश , प्रतिष्ठित पुरस्कार की प्राप्ति होती है फिल्म जगत के सम्मानित पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने वाली हस्तीयो की कुंडलीयो मे इस प्रकार का योग देखा गया है ।